Chaibasa : चक्रधरपुर अनुमंडल अंतर्गत मनोहरपुर-गोइलकेरा मार्ग पर रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे पैदल चल रहे एक परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 38 वर्षीय महिला सलोमी चेरोवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका गर्भवती बताई जा रही है।
घटना के संबंध में मृतका के पति मरकस चेरोवा ने बताया कि वे अपनी पत्नी, बहन और बच्चों के साथ पोसैतो रेलवे स्टेशन पैदल जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप (वाहन संख्या OD14AG5746) ने सभी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप खेत में पलट गया।
घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए चालक और खलासी को पकड़कर बंधक बना लिया तथा तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दुर्घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर लगाने और वाहन नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।
