मंत्री सुदिव्य कुमार से मिले विधायक सरदार, पोटका में पर्यटन और शिक्षा को लेकर सौंपा माँग पत्र

SHARE:

रांचीपर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार से गुरुवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

विधायक सरदार ने कहा कि पोटका विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक स्थलों और प्राकृतिक सुंदरता की प्रचुरता है, जिसे राज्य सरकार के सहयोग से एक आध्यात्मिक एवं इको-टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं को चिन्हित कर योजनाबद्ध विकास का आग्रह किया।

शिक्षा क्षेत्र की ज़रूरतों पर जोर देते हुए विधायक सरदार ने पोटका में एक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (टेक्निकल यूनिवर्सिटी) की स्थापना की माँग की। साथ ही उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है, लेकिन निर्माण कार्य अब तक अधूरा है। उन्होंने मांग की कि इसका निर्माण शीघ्र पूर्ण कर पढ़ाई जल्द शुरू कराई जाए, ताकि स्थानीय युवाओं को तकनीकी शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हों।

मंत्री सुदिव्य कुमार ने विधायक की सभी मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही सकारात्मक पहल की जाएगी।

Leave a Comment