पूर्णिमा साहू के प्रतिनिधि ने कुम्हारपाड़ा शनिधाम में भंडारा घर निर्माण का लिया जायजा, जल्द शुरू होगा कार्य

SHARE:

शनि धाम में प्रतिदिन भंडारा होगा, गरीबों को मिलेगा नियमित भोजनमंदिर संस्थापक विनोद गुप्ता ने जताया आभार

जमशेदपुर, 13 जुलाई 2025:
पूर्वी विधानसभा की वर्तमान विधायक पूर्णिमा साहू के प्रतिनिधि गुंजन यादव और उनकी टीम ने कुम्हारपाड़ा स्थित शनिधाम मंदिर का दौरा किया। मंदिर में भंडारा घर के निर्माण कार्य को लेकर की गई बैठक में उन्होंने कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया।

भंडारा घर की आवश्यकता और समस्या पर ध्यान

शनिधाम में पिछले कई वर्षों से प्रत्येक शनिवार को भंडारा का आयोजन होता रहा है, लेकिन भंडारा घर का अभाव होने के कारण भोजन की तैयारी में कई कठिनाइयां आती थीं। मंदिर के संस्थापक विनोद गुप्ता ने बताया कि भंडारा घर बनने से न केवल शनिवार को, बल्कि प्रतिदिन गरीब और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

विधायक प्रतिनिधि ने किया माप-तौल, शीघ्र कार्य शुरू करने का दिया भरोसा

गुंजन यादव ने अपने इंजीनियर के साथ मंदिर परिसर में माप-तौल किया और कहा कि शीघ्र ही भंडारा घर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा ताकि भंडारा आयोजन में बाधा न आए। यह प्रयास गरीबों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।

मंदिर संस्थापक विनोद गुप्ता ने जताया आभार

विनोद गुप्ता ने विधायक पूर्णिमा साहू और उनके प्रतिनिधि गुंजन यादव को दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,

“झारखंड में ऐसा बड़ा सामाजिक कार्य होने जा रहा है, जिससे रोजाना भूखे लोगों को भोजन मिलेगा। यह पूरी पहल पूर्णिमा साहू जी और उनके प्रतिनिधि की संवेदनशीलता और समर्पण का परिणाम है।”

पूर्णिमा साहू की लोकप्रियता और श्रद्धालुओं का विश्वास

विनोद गुप्ता ने आगे बताया कि शनि बाबा के संकेतों के अनुसार इस बार पूर्णिमा साहू पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निश्चित रूप से विजयी होंगी। मंदिर की जागरूकता और भक्तों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है, जिसे विधायक और उनके प्रतिनिधि तन-मन-धन से समर्थन दे रहे हैं।