तेज प्रताप यादव का सिपाही को सस्पेंड करने का बयान
Patna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व बिहार कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। होली के अवसर पर आयोजित गीत-संगीत कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से एक सिपाही को डांस नहीं करने पर सस्पेंड करने की धमकी दे डाली। इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है।
रेणु देवी का तीखा पलटवार – “राज बदला, रंग बदला, लेकिन गुंडागर्दी नहीं बदली!”
भाजपा नेता और बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने तेज प्रताप यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा,
“राज बदला, रंग बदला… लेकिन राजद राजकुमार की गुंडागर्दी नहीं बदली!”
उन्होंने आगे कहा कि राजद शासन में सत्ता का दुरुपयोग कोई नई बात नहीं है। आज तेज प्रताप यादव एक सिपाही को जबरन नाचने के लिए मजबूर कर रहे हैं, तो अगर उन्हें सत्ता मिली तो वे क्या करेंगे?
बिहार की राजनीति में मचा बवाल
तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में सियासी तूफान खड़ा हो गया है। विपक्ष इसे ‘तानाशाही मानसिकता’ बता रहा है, तो राजद समर्थक इसे सिर्फ एक मजाक के तौर पर देख रहे हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद पर तेज प्रताप यादव या राजद का आधिकारिक बयान क्या आता है और क्या बिहार सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई करेगी?
