सड़क हादसा या साजिश? जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
Deoghar: देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के हटगढ़ मोड़ के पास रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के मामले की जांच पूरी हो गई है। इस केस को लेकर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे थे, लेकिन अब जांच में जो सच सामने आया है, वह हैरान करने वाला है।
सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा उस जगह से करीब आधा किलोमीटर दूर हुआ था, जहां पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसके बावजूद मृतक महिला के परिजनों, स्थानीय नेताओं और कुछ असामाजिक तत्वों ने देवघर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
माहौल बिगाड़ने की साजिश, पुलिस पर हुआ हमला
डीएसपी ने कहा कि कुछ स्थानीय नेताओं ने निजी स्वार्थ के लिए इस घटना को भड़काने का प्रयास किया। उन्होंने लोगों को उकसाकर सड़क जाम करवा दिया और पुलिस पर हमला भी किया। अब पुलिस ऐसे उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
