Ranchi : 800 करोड़ रुपये के बहुचर्चित जीएसटी घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी कोलकाता के कारोबारी अमित गुप्ता की जमानत याचिका पर मंगलवार को राँची स्थित पीएमएलए (PMLA) की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं के बीच जोरदार बहस हुई।
ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार ने अदालत के समक्ष पक्ष रखा और अमित गुप्ता को जमानत नहीं दिए जाने की अपील की। उन्होंने तर्क दिया कि अमित गुप्ता ने शेल कंपनियों के माध्यम से जीएसटी में फर्जी इंट्री कर 800 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की है, जो गंभीर आर्थिक अपराध है।
बचाव पक्ष ने अपने तर्कों में अमित गुप्ता को मामले में फंसाए जाने की बात कही और जमानत की मांग की। हालांकि, ईडी ने यह भी बताया कि इस घोटाले से जुड़े चार आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच अभी जारी है।
कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया है। आने वाले दिनों में अदालत का फैसला इस मामले की दिशा तय कर सकता है।
