PM Awas Yojana Jamshedpur सांसद विद्युत महतो एवं विधायक पूर्णिमा साहू ने पीएम आवास योजना कार्यस्थल का किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने पर दिया जोर


Jamshedpur के सांसद विद्युत वरण महतो और जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने सोमवार को बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बन रहे आवासीय परियोजना स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा की और मौके पर उपस्थित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी), जुडको और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से कार्य की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

अधिकारियों ने जानकारी दी कि बिरसानगर के ब्लॉक नंबर 8 और 23 में निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। क्रमशः 184 और 227 लाभुकों ने सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं और शीघ्र ही इन्हें मकान सुपुर्द किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार और विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव भी मौजूद रहे।

सांसद विद्युत वरण महतो ने कार्य की धीमी गति पर चिंता जताई और जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से दूरभाष पर बात कर योजना से जुड़ी विसंगतियों और नागरिक सुविधाओं को लेकर शीघ्र समीक्षा बैठक बुलाने का आग्रह किया। उन्होंने पात्र लाभुकों को लोन प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों का समाधान शीघ्र करने की मांग भी रखी। महतो ने राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर जरूरतमंद को पक्का घर देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री के “हर बेघर को पक्का घर” देने के संकल्प को साकार करने हेतु बिरसानगर क्षेत्र में 9592 पक्के मकानों के निर्माण की स्वीकृति दी थी। उन्होंने कहा कि इन मकानों का लाभ उन परिवारों को देना है जो वर्षों से किराये के घरों में रहने को मजबूर थे। विधायक ने कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि लाभुकों को जल्द से जल्द उनका सपना पूरा हो सके।

गौरतलब है कि जेएनएसी कमांड क्षेत्र के बागुनहातु और बिरसानगर में शहरी गरीबों के लिए जी प्लस 8 मंजिला फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है। इस योजना के तहत लगभग 11 हजार परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

निरीक्षण के दौरान भाजपा बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, बोलटू सरकार, जितेंद्र मिश्रा, श्रीराम प्रसाद, ममता भूमिज समेत अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]