
Jamshedpur :नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (Netaji Subhas University) के पोखारी स्थित परिसर में आयोजित Placement Drive में फार्मेसी विभाग (Pharmacy Students) के कुल 56 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित हेल्थकेयर कंपनी MedPlus Company द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया बहुस्तरीय थी, जिसमें लिखित परीक्षा (Employee Selection Test) और ऑनलाइन साक्षात्कार शामिल रहे। सभी सफल विद्यार्थियों को फार्मासिस्ट के पद (Pharmacist Position) के लिए ऑफर लेटर प्रदान किए गए हैं।
3 लाख सालाना पैकेज और फ्री बीबीए कोर्स का मौका
चयनित विद्यार्थियों को औसतन तीन लाख रुपये वार्षिक वेतनमान (Average Annual Package) दिया जाएगा। इसके साथ ही, MedPlus Company की ओर से उन्हें नि:शुल्क बीबीए कोर्स (Free BBA Course) की पढ़ाई और तकनीकी प्रशिक्षण का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत विद्यार्थियों के प्रदर्शन और दक्षता के आधार पर उनके वेतनमान में वृद्धि की जाएगी। शुरुआत में सभी चयनित विद्यार्थियों को बैंगलुरू स्थित मुख्य कार्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद आवश्यकतानुसार उन्हें देश के विभिन्न शहरों में पदस्थापित किया जा सकता है।
रोजगार सत्र से विद्यार्थियों को मिल रहे सुनहरे अवसर
विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर Placement Sessions का आयोजन किया जा रहा है, जिससे कई छात्र-छात्राओं को नौकरी के बेहतरीन अवसर मिल रहे हैं। रोजगार प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने बताया कि साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी और चयन के बाद विद्यार्थियों को औपचारिक ऑफर लेटर प्रदान किए गए।
कुलसचिव ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है कि विभिन्न विभागों के विद्यार्थी प्रतिष्ठित कंपनियों में स्थान पा रहे हैं। मैं सभी विद्यार्थियों से अपील करता हूं कि वे मिलने वाले अवसरों का पूरा लाभ उठाएं और प्लेसमेंट ड्राइव में सक्रिय रूप से भाग लें। मैं विश्वविद्यालय के प्रशासन और संकाय सदस्यों का भी आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में अहम भूमिका निभाई।”

