Jamshedpur: मानगो-पुरुलिया रोड स्थित पृथ्वी पार्क के पास फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे जलापूर्ति की मेन राइजिंग पाइपलाइन और सप्लाई पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। निर्माण कंपनी द्वारा पीलिंग का कार्य किया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

इसकी जानकारी मिलते ही मानगो विधायक प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने विधायक श्री सरयू राय को सूचित किया। शनिवार सुबह श्री राय ने स्थल का दौरा किया और मौके पर पथ निर्माण विभाग एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को बुलाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य तत्काल किया जाए और जलापूर्ति व्यवस्था को शीघ्र बहाल किया जाए।

स्थानीय लोगों ने उठाई समस्या, विधायक ने लिया संज्ञान
क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक को अवगत कराया कि जोन संख्या 5 से बाइपास होकर जो पेयजलापूर्ति पहले पोस्ट ऑफिस रोड तक होती थी, उसे विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। इसके चलते पोस्ट ऑफिस रोड और आसपास के क्षेत्रों में बीते दो दिनों से पानी की भारी किल्लत हो रही है।

इस पर श्री राय ने पेयजल विभाग को फटकार लगाते हुए कहा कि जल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विभाग को तत्काल पुरानी व्यवस्था बहाल करनी होगी। विभागीय अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि शनिवार को ही जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
