Bhumij Festival : फल हादी बोगा महोत्सव में बिखरी भूमिज संस्कृति की छटा, विधायक संजीव सरदार ने किया युवाओं का आह्वान

SHARE:


रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, शिक्षा और स्वरोजगार पर दिया गया जोर

Jamshedpur : पोटका विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को आयोजित फल हादी बोगा महोत्सव के मंच से आदिवासी भूमिज संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिली। आदिवासी भूमिज समाज सूसून अखाड़ा एवं राजदोहा कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन पूरे उत्साह और पारंपरिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक संजीव सरदार का पारंपरिक रीति-रिवाजों से भव्य स्वागत किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण, समाजसेवी, स्थानीय प्रतिनिधि और सांस्कृतिक दलों के सदस्य मौजूद रहे।



“शिक्षा और संस्कृति से होगा समाज का सशक्तिकरण” – संजीव सरदार
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि भूमिज समाज को संगठित होकर शिक्षा, स्वरोजगार और सांस्कृतिक चेतना के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने युवाओं को विशेष रूप से आह्वान करते हुए कहा कि “अपनी जड़ों से जुड़े रहना और आधुनिक शिक्षा से सुसज्जित होना—यही समाज को आगे ले जाने का रास्ता है।” साथ ही उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।



परंपरा, उत्सव और लोकनृत्य की सरगर्मी
कार्यक्रम की शाम पूरी तरह लोक संस्कृति के रंग में डूबी रही। विभिन्न अखाड़ों और सांस्कृतिक समूहों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक गीतों और नृत्यों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रमुख प्रस्तुतियों में शामिल रहे:

आदिम भूमिज बनकटा रुसीका अखाड़ा

रस्का रोमाज क्लब खारियासाईं

सूसून अखाड़ा जियाड हातु पाठकिता

वीर शहीद गंगानारायण सिंह सुसार अखाड़ा

इन प्रस्तुतियों ने भूमिज समाज की सांस्कृतिक विविधता और सामूहिकता को जीवंत रूप में मंच पर उतारा।



समाज के नेतृत्वकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति
इस आयोजन में कमेटी अध्यक्ष सूरज सरदार, सचिव दिनेश सरदार, कोषाध्यक्ष सागर सरदार, जयपाल सरदार, लाया नजीर सरदार, देवरी देवसिंह सरदार समेत समाज के कई प्रमुख सदस्यों ने भूमिका निभाई।
विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रवती महतो, सुनील महतो, सुधीर सोरेन, हितेश भकत, विद्या सागर दास, बीएन बास्के, चकरधर महतो और बापी नमाता समेत कई सामाजिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment