Rural Connectivity : मानुष्युडिया गांव में बहुप्रतीक्षित पी.सी.सी. पथ निर्माण कार्य प्रारंभ, विधायक निधि से मिली स्वीकृति

[the_ad id="14382"]

बहरागोड़ा, 20 मई — बहरागोड़ा प्रखंड के मानुष्युडिया पंचायत अंतर्गत ग्राम सोनाकूड़ा (पाकलो उठाने) में वर्षों से प्रतीक्षित पी.सी.सी. पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ सोमवार को किया गया। यह योजना क्षेत्रीय विधायक श्री समीर कुमार मोहन्ती की अनुशंसा पर विधायक निधि से स्वीकृत की गई है।



स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य के आरंभ को लेकर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि खराब सड़क के कारण लंबे समय से उन्हें आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब इस पथ निर्माण से न सिर्फ सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास को भी गति मिलेगी।



इस मौके पर विधायक श्री समीर कुमार मोहन्ती ने कहा, “हमारा संकल्प है कि हर गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुँचें और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो। यह सड़क निर्माण उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।”



शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकारी एजेंसी के पदाधिकारी, ग्रामवासी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
मौके पर झामुमो नेता पंकज भोल, मदन घटवारी, पीकू दास, मनसा नायक, नंदलाल गिरी, तारक घटवारी, मिथुन कर, कृष्णा मन्ना सहित ग्रामीणजन शामिल हुए।

Leave a Comment

[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]