पटमदा में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, बुद्धिजीवी मंच ने आयोजित किया प्रतिभा सम्मान समारोह
शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति पर मुख्य अतिथियों ने दी शुभकामनाएं

SHARE:



पटमदा, 19 जुलाई –
बुद्धिजीवी मंच पटमदा की ओर से झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ भवन, बेलटांड़ में शनिवार को एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि पटमदा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है, जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने बच्चों को समर्पण और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी और कहा कि “जरूरतमंद विद्यार्थियों की हरसंभव मदद की जाएगी।”

कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा, थाना प्रभारी करमपाल भगत, समाजसेवी हाराधन महतो व जगदीश प्रसाद मंडल, तथा इंटर कॉलेज जाल्ला के प्राचार्य अरुण कुमार ने भी संबोधित किया और इस सराहनीय पहल के लिए मंच की सराहना की।

40 से अधिक छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल 40 से अधिक विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं नीट परीक्षा में सफल बोड़ाम की अर्पिता महतो, इंटरमीडिएट टॉपर एवं बीएचयू के छात्र मनोज महतो, और जेईई मेंस में सफल पटमदा के उत्तम कुमार सिंह को शॉल ओढ़ाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

सभी मेधावी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।

आयोजन में मौजूद रहे ये प्रमुख लोग

इस अवसर पर बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष गोपाल कुमार, सचिव कल्याण कुमार गोराई, कोषाध्यक्ष विजय कुमार मंडल, मिहिर कुमार प्रमाणिक, निताई चंद्र गोराई, रवींद्र नाथ सिंह व बृंदावन महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन निताई चंद्र गोराई ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मिहिर कुमार प्रमाणिक ने प्रस्तुत किया।


Leave a Comment