Patamda Truck Fire,पटमदा पुआल से लदे ट्रक में लगी आग, चालक की समझदारी से टला बड़ा हादसा

ट्रक में लगी आग से दहशत का माहौल

Patmada पटमदा के टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर सोमवार शाम करीब 5:30 बजे बड़ा हादसा होने से बच गया। स्टेट बैंक की पटमदा शाखा के पास पुआल से लदा एक ट्रक अचानक बिजली की तार से टकरा गया, जिससे ट्रक में आग लग गई। ट्रक से उठती ऊंची-ऊंची लपटें और धुआं देखकर आसपास के लोग घबरा गए।

चालक की सूझबूझ ने बचाई जान-माल

घटना के समय ट्रक चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को तेज रफ्तार में एक किलोमीटर दूर जलडहर पेट्रोल पंप के पास स्थित एक नाले में ले जाकर रोक दिया। इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि, रास्ते में ट्रक से आग के गोले गिरते रहे, लेकिन चालक ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

सड़क किनारे लोगों में दहशत

आग लगने के दौरान सड़क किनारे खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जलते हुए ट्रक को देखकर सभी घबरा गए। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली जब ट्रक को नाले में उतारकर आग पर काबू पाया गया।

बड़ी दुर्घटना होने से बची

इस घटना में चालक की सूझबूझ ने न केवल बड़े हादसे को टाल दिया बल्कि जान-माल के नुकसान को भी रोक दिया। हालांकि, इस हादसे से सड़क किनारे के लोग काफी भयभीत हो गए और क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।