जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी डुंगरी टोला का 22 वर्षीय बिसु मुर्मू 27 सितंबर की शाम अपने दोस्तों संग मेला घूमने निकला था। तीन दिन बाद सोमवार को उसका शव सुंदरनगर थाना क्षेत्र के तुरामडीह स्थित जोड़ा तालाब से बरामद किया गया। मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
परिवार वालों ने उसी दिन परसुडीह थाना में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन तीन दिनों तक बिसु का कोई अता-पता नहीं चला। शव मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दोस्तों पर शक की सुई
बिसु अपने दोस्तों – दुर्गा सोरेन, दशमत टुडू और राजेश माहली – के साथ बाइक पर निकला था। लेकिन तीनों ने कभी घरवालों को घटना की कोई जानकारी नहीं दी। अब पुलिस ने इन तीनों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
हत्या या हादसा?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तालाब किनारे स्नान करने के दौरान किसी बात पर विवाद हुआ था। वहीं, बिसु तैरना जानता था, इसलिए डूबने से मौत की संभावना कमजोर लग रही है। पुलिस को शक है कि आपसी रंजिश में उसे रास्ते से हटा दिया गया हो।
पुलिस की कार्रवाई
सुंदरनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
