साहिबगंज: शहर के चौक बाजार स्थित राजस्थान मध्य विद्यालय के सभा हॉल में मंगलवार को अभिभावक शिक्षक दिवस के रूप में बैठक आहूत की गई जिसमें प्राचार्य रानी झा के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। उधर बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वार्ड पार्षद सह समाजसेवी जयप्रकाश सिंहा उपस्थित हुए। जहां कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व वार्ड पार्षद सह समाजसेवी जयप्रकाश सिंहा ने कहा की अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए चार स्तंभों को मजबूत होना बहुत जरूरी है जहां प्रथम गुरु, द्वितीय अभिभावक, तृतीय प्रशासनिक सहयोग और चौथा सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिनिधि। जहां इन चारों के समावेश से बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सकती है। आगे उन्होंने कहा की आज सरकार द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए भोजन से लेकर किताब, जूता मौजा, ड्रेस, स्कॉलरशिप तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि बच्चों की जीवन में शिक्षा का विकास हो सकें। वही बच्चे अपने स्कूल में अव्वल नंबर पाकर स्कूल का नाम, जिला एवं राज्य का नाम रौशन कर सकें। आगे श्री सिंहा ने कहा की आज मेधावी छात्रों पर सरकार एवं बैंक पढ़ाई के लिए लोन दे रही है जिससे छात्र आगे की पढ़ाई हासिल कर सकें। वही उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आप अपने बच्चों को नियमित साफ सुथरे कपड़े पहनाकर समय पर स्कूल भेजने का काम करें। वही स्कूल से वापस घर लौटने के बाद स्कूल में हुए पढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल करें साथ ही साथ उसके स्कूल की उपस्थिति समय समय पर स्कूल जाकर देखने का काम करें जिससे बच्चों पर निगरानी बनी रहेगी और बच्चे का मन पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगा। इस मौके पर राजस्थान मध्य विद्यालय की प्राचार्य रानी झा अपने टीम के साथ मीना देवी, विभीषण पासवान, चांदनी देवी, सुबोध झा इत्यादि सभी शिक्षकों का जो अवकाश प्राप्त कर चुके हैं उसका बराबर सहयोग लेकर स्कूल की शिक्षा में सदैव सहयोग प्रदान करने का काम करती है। वही स्कूल का अनुशासन कायम रखने में पूरा टीम अपना सहयोग निरंतर देता आ रहा है जिससे लगातार स्कूल के छात्र का पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ रहा है और खेल के क्षेत्र में कई ऐसे छात्र हैं जिन्होंने मेडल हासिल किया है और राज्य और नेशनल लेवल पर भी प्रतिभागी बनने की तैयारी में है। वही स्कूल में समाजसेवी मोती तंबाकू वाला का भी सहयोग रहा है जिन्होंने बच्चों को अपने द्वारा दी गई सहयोग राशि से पारितोषिक वितरण किया।
