सरायकेला, 3 अगस्त 2025:
झारखंड के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि वर्षों से उपेक्षित अधिकारों, मानदेय और सम्मान की मांग को लेकर अब निर्णायक मोर्चे पर उतर आए हैं। 5 अगस्त को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई है। इसको लेकर सरायकेला-खरसावां जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं।
इस संबंध में जिला मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने की। उन्होंने कहा कि “अब और चुप नहीं रहा जाएगा। सरायकेला जिले से भारी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि रांची पहुंचकर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे।”
बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य एवं पंचायत संघों के अध्यक्ष-सचिव भी शामिल हुए। सभी ने एकमत होकर कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को उनका संवैधानिक हक, सम्मान और मानदेय मिलना चाहिए।
धरने का उद्देश्य पंचायतों के सशक्तिकरण की मांग, प्रतिनिधियों को सम्मानजनक मानदेय, कार्य के अधिकार और सरकार द्वारा निरंतर हो रही उपेक्षा के खिलाफ आवाज बुलंद करना है।
