बरहरवा: प्रखंड क्षेत्र में विगत कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गुमानी नदी के उफान के कारण दरियापुर से बिनोदपुर जाने वाली पीसीसी सड़क के ऊपर से जल बहाव के कारण जगह जगह टूट जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उधर पाकुड़ विधायक निसात आलम के निर्देश पर सोमवार को आरईओ विभाग के जुनियर इंजीनियर मुकेश कुमार एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने स्थानीय ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया और विधायक को वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई। उधर पाकुड़ विधायक ने अग्रत्तर कार्रवाई हेतु प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और साथ ही साथ तत्काल आवागमन को बहाल कराने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए। जहां विधायक के निर्देश से ग्रामीणों में आशा की किरण जगी है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सड़क की मरम्मत कर दी जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता मोरसलीम खान, हज़रत अली, अहदक हुसैन, मोहसिन हुसैन, हबीबुर रहमान, मुबारक, मोफ़ज़्ज़ल हुसैन, अंसार अली, छूदु कुनाई, क़ासिम शेख सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
