Pahalgam terrorist attack : पहलगाम आतंकी हमला कायरता की चरम सीमा, देश देगा एकजुट होकर जवाब : विधायक संजीव सरदार

जमशेदपुर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने इसे देश की एकता और शांति पर सीधा हमला बताया है। उन्होंने इस नृशंस घटना को कायरता की चरम सीमा करार देते हुए कहा कि पूरा देश इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में एकजुट है और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देगा।

विधायक सरदार ने कहा, “यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों पर बल्कि हमारे राष्ट्रीय मूल्यों और अखंडता पर हमला है। आतंक के बल पर देश को झुकाने की कोई भी कोशिश कभी सफल नहीं हो सकती। भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है और रहेगा।”



उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

विधायक ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह आतंकियों और उनके संरक्षकों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई करे। उन्होंने कहा, “देशवासियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और यह आवश्यक है कि ऐसे कृत्यों को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।”

श्री सरदार ने जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों की तत्परता और साहस की सराहना करते हुए कहा कि देश को अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है। उन्होंने कहा, “यह समय राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने का है। भारत कभी झुका नहीं है और न कभी झुकेगा। आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई निर्णायक होगी।”

Leave a Comment

Pahalgam terror attack जमशेदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया, आतंकवाद का पुतला जलाया और पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक सैन्य कार्रवाई की मांग की जिसमें 27 पर्यटक मारे गए थे।