Pahalgam terrorist attack झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और भारत सरकार की प्रतिक्रिया तथा अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर विश्वास व्यक्त किया।

निर्दोष सैलानियों की हत्या को बताया अमानवीय कृत्य

Jamshedpur: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवर दास ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इस जघन्य वारदात को मजहबी और जिहादी आतंकवादियों का कायराना हमला करार दिया और कहा कि निर्दोष सैलानियों की हत्या अमानवीय कृत्य है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

प्रधानमंत्री ने दिखाई संवेदनशीलता, बीच में छोड़ी विदेश यात्रा

रघुवर दास ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा को बीच में ही छोड़ दिया और तुरंत दिल्ली लौट आए। वहीं गृह मंत्री अमित शाह भी स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। इससे स्पष्ट है कि केंद्र सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर और संवेदनशील है।



आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय

उन्होंने कहा, “जिहादी आतंकवादियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हमारा देश मजबूत है और हम हर चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं। इस हमले के बाद देश एकजुट है और आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।”

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर भी जताया भरोसा

रघुवर दास ने आगामी अमरनाथ यात्रा को लेकर भी विश्वास जताया कि केंद्र सरकार इस बार सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की निगरानी में अमरनाथ यात्रा पूरी तरह सुरक्षित होगी और देश की जनता को इसमें भाग लेने से डरने की जरूरत नहीं है।

झारखंड की जनता प्रधानमंत्री के साथ

अंत में उन्होंने कहा कि झारखंड और जमशेदपुर की जनता इस मुश्किल घड़ी में पूरी तरह से प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है और उनके हर निर्णय का समर्थन कर रही है।

Leave a Comment

Pahalgam terror attack जमशेदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया, आतंकवाद का पुतला जलाया और पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक सैन्य कार्रवाई की मांग की जिसमें 27 पर्यटक मारे गए थे।