जमशेदपुर : बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में चल रहे पारंपरिक पहाड़ी पूजा का आज तीसरा दिन था, जिसमें धार्मिक आस्था और सामूहिक उल्लास की अद्भुत झलक देखने को मिली। पूजा कमेटी के अध्यक्ष दुर्गा राव ने जानकारी दी कि आज माता के निमित्त महा भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी और खीर का भोग चढ़ाया गया और प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया।
पूजा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम सिंहभूम के विधायक श्री सरयू राय शामिल हुए। उन्होंने पहाड़ी माता की विधिवत पूजा-अर्चना की और भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर स्थानीय निवासियों के साथ धर्मिक संवाद भी किया।
दुर्गा राव ने बताया कि यह पूजा परंपरा 1990 से निरंतर रूप से जारी है और पूरे बस्तीवासी मिलकर इसे बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं। कल पूजा का चौथा दिन होगा, जिसमें कुमकुम पूजा की जाएगी और परसों माता की विदाई यात्रा निकालकर माता को ससम्मान उनके निवास स्थान पर वापस भेजा जाएगा।
संध्याकालीन कार्यक्रम के अंतर्गत भक्ति संगीत (भजन) एवं विभिन्न झांकियों का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।