Jamshedpur : झारखंड की सामाजिक चेतना और बदलाव के चेहरे बन चुके “पैडमैन” तरुण कुमार को शनिवार को “आइकॉन ऑफ झारखंड” अवॉर्ड से नवाजा गया। राजधानी रांची स्थित ऐतिहासिक ऑड्रे हाउस सभागार में आयोजित गरिमामय समारोह में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो, कृषि एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय समेत कई मंत्रियों, विधायकों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, संस्कृति और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर गंभीर संवाद हुआ। मंच से वक्ताओं ने झारखंड के भविष्य निर्माण में जमीनी कार्यकर्ताओं की भूमिका को सराहा।
निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार, जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे स्नेह से “पैडमैन भैया” कहकर बुलाते हैं, ने सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा,
“यह सम्मान मेरी नहीं, उन सभी ग्रामीण बच्चों, बहनों और स्वंयसेवियों की भावना का है जो बिना संसाधनों के भी बदलाव की नींव रख रहे हैं। बीते 15 वर्षों में हमने माहवारी स्वच्छता, लैंगिक समानता और शिक्षा को लेकर जो पहल की, वह अब एक जनांदोलन बन चुका है।”
झारखंड में परिवर्तन की कहानी लिख रहे ऐसे युवा चेहरे अब राज्य की पहचान बनते जा रहे हैं।
