साहिबगंज: जिला मुख्यालय के सबसे बड़े सदर अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को और भी अत्याधुनिक सेवाओं का लाभ देने के लिए जल्द ही स्पेशल ओपीडी की सेवाएं शुरू की जाएगी। जहां सोमवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दिवेश कुमार ने सदर अस्पताल परिसर स्थित डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेन्शन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। जहां इसको लेकर डीएस डॉ. देवेश कुमार ने बताया कि डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेन्शन सेंटर में साइकाइट्रिक और शिशु वार्ड का ओपीडी चालू करने की प्रक्रिया चल रहा है। आगे उन्होंने बताया कि आगामी 17 सितंबर को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार योजना का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मोहन मुर्मू, प्रवीण सक्सेना, अमन पांडेय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
