थोपग्राम के समीप बाईक व हाईवा के बीच हुई टक्कर में एक गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर

SHARE:

बरहरवा: थाना क्षेत्र के थोपग्राम के समीप शनिवार को बाईक व हाईवा के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस पदाधिकारी की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा लाया गया। उधर सीएचसी बरहरवा में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मालदा सोनो स्कैन रेफर कर दिया। वही घायल की पहचान कालू पंचायत के बेलडांगा निवासी अमित कुमार उम्र 22 वर्ष के रूप में की गई है। जहां परिजनों के अनुसार अमित मार्केटिंग के लिए निकला हुआ था इसी दौरान घर आते समय थोपग्राम के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही हाईवा संख्या डब्ल्यूबी 57 ई 9632 से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। उधर टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक चालक हाईवा से टकराकर बुरी तरह घायल हो गए। वही हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रशासन सूचना दिया। जहां प्रशासन की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को अपने ही वाहन से अस्पताल पहुंचाया।उधर सीएचसी बरहरवा में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. सोहेल अनवर ने बताया कि अमित की हालत बेहद गंभीर है जहां उसे मालदा रेफर कर दिया गया है। वही घटना की सूचना मिलते ही बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वही अधिकारियों ने बताया कि टक्कर कैसे हुई और किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ, इसकी जांच की जा रही है। उधर इस घटना के बाद से परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर तीन घंटे मुख्य सड़क को जाम कर रखा हालांकि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाते हुए सुचारू रूप चालू कर दिया गया।

Leave a Comment