क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर भारतीय जागृति संघ ने किया पौधारोपण, क्रांतिकारियों के नाम समर्पित किए गए पौधे

SHARE:

रिपोर्टर: रणवीर

जमशेदपुर। कदमा,  23 जुलाई 2025, 
क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर भारतीय जागृति संघ की ओर से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए जागृति संघ क्लब परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हर सदस्य ने एक-एक पौधा क्रांतिकारियों के नाम समर्पित करते हुए भविष्य की हरियाली की नींव रखी।
क्लब अध्यक्ष संतोष शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया और परिसर को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में नवीन, बबलू , सोमनाथ, कमलेश, अमित समेत कई अन्य सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया।

सदस्यों ने कहा कि “क्रांतिकारियों ने हमें आज़ादी दी, अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रकृति को बचाएं। एक पौधा लगाना न केवल पर्यावरण की सेवा है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण का निर्माण भी है।” कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर पौधों की देखभाल की नियमित योजना भी बनाई और परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

Leave a Comment