सरायकेला-खरसावां: झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायेक को शनिवार को पार्टी की केंद्रीय समिति में शामिल किए जाने की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के हस्ताक्षरयुक्त पत्र के माध्यम से यह नियुक्ति की जानकारी सामने आई। ओम प्रकाश लायेक ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो, जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, “पार्टी ने जो विश्वास मुझपर जताया है, उस पर खरा उतरना मेरा संकल्प है।”
साथ ही झामुमो ने केंद्रीय समिति का विस्तार करते हुए जिले से गणेश महाली, सुधीर महतो और रीना हेम्ब्रम को भी सदस्य बनाया है। पार्टी समर्थक और स्थानीय लोगों ने इस निर्णय को स्वागतयोग्य बताते हुए उत्साह व्यक्त किया।
