Jamshedpur: तेली साहू समाज के नव-निर्वाचित केंद्रीय महामंत्री रामनरेश साहू का सीपी समिति मध्य विद्यालय, बुलबस्ती के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। रामनरेश साहू, जो विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष भी हैं, को उनकी समाजसेवा और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने की। उन्होंने शॉल और बुके भेंट कर रामनरेश साहू का अभिनंदन किया। अपने संबोधन में दिनेश कुमार ने कहा, “सामाजिक कार्य करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन रामनरेश साहू जैसे ऊर्जावान व्यक्तित्व समाज को नई दिशा और ऊर्जा देंगे। शिक्षा और जागरूकता के क्षेत्र में अभी भी समाज को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।”
समाज के विकास के लिए प्रतिबद्धता
रामनरेश साहू ने अपने वक्तव्य में कहा, “मैं समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा। पुराने और नए विचारों का सामंजस्य स्थापित कर समाज को प्रगतिशील और सशक्त बनाने का मेरा लक्ष्य है।”
तेली साहू समाज को विकास की ओर ले जाने का संकल्प
कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाज में शिक्षा, जागरूकता और परंपराओं के संरक्षण पर विशेष जोर दिया। रामनरेश साहू ने समाज के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रगतिशील कार्यों की योजना बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस दौरान विद्यालय के महासचिव परमानंद कौशल ने संचालन किया। उपाध्यक्ष मोहन कुमार, सुकृत दास मानिकपुरी, बीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, त्रिवेणी कुमार, रूपचंद देवांगन, खेमलाल साहू, उत्तम चौधरी, जेशप लाल देवांगन, और अन्य पदाधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएं दीं और रामनरेश साहू के नेतृत्व को सराहा।