नुवोको विस्तास कोर्प लिमिटेड जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों का बोनस समझौता संपन्न

SHARE:

जमशेदपुर, 22 अगस्त 2025नुवोको विस्तास कोर्प लिमिटेड के जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों का वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक बोनस समझौता शुक्रवार को यूनियन और प्रबंधन के बीच संपन्न हुआ।

समझौते के मुताबिक कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस दिया जाएगा। इसमें उत्पादन पर 7%, मुनाफे पर 6% और सेफ्टी पर 7% मिलाकर कुल 20% बोनस तय हुआ है। इसके तहत कर्मचारियों को न्यूनतम ₹63,111 और अधिकतम ₹2,37,625 मिलेगा। बोनस का भुगतान अगस्त माह के वेतन के साथ किया जाएगा।

समझौते पर प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड हरि किशोर गरिकापति, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट (एचआर) अर्नव वासु, जीएम (एचआर) राजीव मिश्रा, डीजीएम (एकाउंट्स) अभिजीत मंडल, आलोक वाजपेयी एवं समीर कुमार ने हस्ताक्षर किए। वहीं यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी, वाईस प्रेसिडेंट संजीव श्रीवास्तव, महामंत्री विजय खान, सहायक सचिव सुनील शुक्ला, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, कमिटी मेंबर विजय देव, एन बी थापा और रणवीर कर्मकार ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

मौके पर यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा –
“यह समझौता प्रबंधन और यूनियन के बेहतर संबंधों तथा मजदूरों की मेहनत का प्रतिफल है। हम इसके लिए प्रबंधन को धन्यवाद देते हैं। कर्मचारियों से अपील है कि इस बोनस का सदुपयोग करें और भविष्य के लिए बचत भी सुनिश्चित करें।”

Leave a Comment