Jamshedpur : एनटीटीएफ गोलमुरी स्थित आर. डी. टाटा तकनीकी संस्थान के चार होनहार छात्रों ने हाल ही में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश की प्रतिष्ठित आईटी कंपनियों में जगह बनाई है। बेंगलुरु की तीन नामी कंपनियों—एटीएआई, इन्फिनिटी लर्न और इंटर्नजलर्न—ने इन छात्रों को आकर्षक वेतन पैकेज के साथ चयनित किया है।

यह चयन डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर (CP 08) के अंतिम वर्ष के छात्रों के बीच हुआ, जिसमें लिखित परीक्षा, तकनीकी मूल्यांकन और फाइनल इंटरव्यू के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया।

चयनित छात्रों की सूची इस प्रकार है:
अंकिता रिया और अंशिका कुमारी — इन्फिनिटी लर्न कंपनी, पैकेज: ₹3.5 लाख प्रति वर्ष
सृष्टि सिंह — एटीएआई कंपनी, पैकेज: ₹4 लाख प्रति वर्ष
मुनिकोटि भार्गव — इंटर्नजलर्न कंपनी, पैकेज: ₹3 लाख प्रति वर्ष

संस्थान ने इन छात्रों की उपलब्धि को गौरव का विषय बताते हुए कहा कि ये सफलता आने वाले बैचों के लिए प्रेरणा बनेगी। प्लेसमेंट प्रक्रिया को सफल बनाने में प्लेसमेंट पदाधिकारी मिथिला महतो और नेहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्राचार्य प्रीता जॉन और उप प्राचार्य रमेश राय ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मृण्मय कुमार महतो, शिल्पा गुप्ता, स्मृति और वरुण कुमार (प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी) ने भी छात्रों को बधाई दी। संस्थान के मुताबिक, इस सफलता ने एक बार फिर एनटीटीएफ की शैक्षणिक गुणवत्ता और औद्योगिक उन्मुख प्रशिक्षण पद्धति को प्रमाणित किया है।