Jamshedpur : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के तीन विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित हेल्थकेयर कम्पनी डॉ. रेड्डी में टेरेट्री मैनेजर के पद पर स्थान पाकर विश्वविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चयनित विद्यार्थियों में प्रियंका रॉय, दीपा सोनी और स्नेहा कुमारी शामिल हैं, जो बैचलर्स ऑफ फार्मेसी (सत्र 2021-2025) के अंतिम वर्ष की छात्राएं हैं।
यह सफलता विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित विशेष प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान मिली, जहां डॉ. रेड्डी की टीम ने झारखंड स्थित विभिन्न इकाइयों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया। चयनित विद्यार्थियों को वार्षिक 4.5 लाख रुपये के पैकेज पर कंपनी ने नियुक्त किया है।
इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान समय में रोजगार की दुनिया में बहुआयामी परिवर्तन हो रहे हैं। इसलिए विद्यार्थियों को तकनीक आधारित कौशलों के साथ ही सशक्त संचार कौशल भी विकसित करना आवश्यक है। विश्वविद्यालय इस दिशा में सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट, इन्साइड-आउटसाइड लर्निंग प्रोग्राम, मल्टी-स्टेज इंटर्नशिप जैसी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, “हम अपने विद्यार्थियों को बेहतर अवसर दिलाने हेतु सदैव तत्पर हैं। डॉ. रेड्डी जैसी प्रतिष्ठित कंपनी से प्रस्ताव मिलना विश्वविद्यालय के प्रयासों की सफलता का प्रमाण है।”
