एनएसयू की छात्रा रिशु रंजन का PNB में चयन, 10 लाख का पैकेज लॉक

SHARE:

जमशेदपुर, 15 जुलाई:
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (NSU) के MBA विभाग की छात्रा रिशु रंजन ने देश की प्रतिष्ठित पंजाब नैशनल बैंक (PNB) में मार्केटिंग ऑफिसर के रूप में चयनित होकर न केवल अपने परिवार बल्कि विश्वविद्यालय को भी गौरवान्वित किया है। उनका चयन 10 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ है।

रिशु रंजन, जो गोलपहाड़ी निवासी सुमंत कुमार भारती की पुत्री हैं, सत्र 2022-24 की छात्रा रही हैं। उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा में सफलता प्राप्त की। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया को पार करने के बाद उनका चयन PNB में हुआ।

अब उन्हें तीन माह के प्रशिक्षण के लिए लुधियाना स्थित PNB संस्थान भेजा जाएगा। इसके पश्चात उन्हें बैंक के किसी भी जोनल कार्यालय में पदस्थापित किया जाएगा।

परिवार में खुशी का माहौल

रिशु की इस सफलता पर उनके पिता सुमंत भारती ने कहा,

“बेटी के दृढ़ संकल्प, मेहनत और विश्वविद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन ने ही उसे यह मुकाम दिलाया है। मुझे उस पर गर्व है।”



विश्वविद्यालय में हुआ सम्मान

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि और डीन प्रो. दिलीप शोम ने रिशु और उनके परिवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कुलपति डॉ. पाणि ने कहा:

“रिशु की सफलता न केवल व्यक्तिगत है, बल्कि विश्वविद्यालय के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। अन्य विद्यार्थी इससे प्रेरणा लेकर और भी परिश्रम करेंगे।”

कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा:

“हमेशा अवसरों का पूरा लाभ उठाएं और अगर किसी तरह की मदद चाहिए हो तो विश्वविद्यालय सदैव उनके साथ है। विश्वविद्यालय एक परिवार है।”

एक प्रेरणादायक सफर
रिशु रंजन की सफलता यह प्रमाणित करती है कि कठोर परिश्रम, सटीक मार्गदर्शन और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में सफलता प्राप्त कर सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें