जमशेदपुर । नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (एनएसयू) के नर्सिंग विभाग ने विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 के अवसर पर बुधवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्तनपान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना और इसके लिए एक स्थायी सहयोग प्रणाली का निर्माण करना था।
सेमिनार का विषय रहा — “स्तनपान को प्राथमिकता दें, स्थायी सहायता प्रणाली बनाएं”। मुख्य वक्ता के तौर पर नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एम.डी. वसीम उद्दीन और डॉ. मोनाली बनर्जी ने भाग लिया।
डॉ. वसीम ने कहा, “नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध सबसे संपूर्ण और प्राकृतिक पोषण है। किसी भी कृत्रिम विकल्प की तुलना में यह अधिक सुरक्षित और लाभकारी होता है।” उन्होंने माताओं से आह्वान किया कि वे डिब्बाबंद दूध पर निर्भर रहने के बजाय स्तनपान को प्राथमिकता दें।
कार्यक्रम में पोस्टर प्रेजेंटेशन और रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। ये प्रतियोगिताएं सेमिनार से पहले आयोजित की गई थीं, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और जागरूकता का परिचय दिया।
सेमिनार में कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि, प्रो. दिलीप शोम, प्रो. नाजिम खान, प्रो. मोईज़ अशरफ सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, नर्सिंग के छात्र-छात्राएं और अन्य विभागों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
