नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के बीसीए छात्रों को टीसीएस और विप्रो में शानदार प्लेसमेंट, 41 विद्यार्थियों ने रचा सफलता का इतिहास

SHARE:

जमशेदपुर, 19 जून 2025 — नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर ने एक बार फिर अपने शैक्षणिक उत्कृष्टता और करियर उन्मुख दृष्टिकोण का परिचय देते हुए बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन) के छात्रों को देश की अग्रणी आईटी कंपनियों में शानदार प्लेसमेंट दिलाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।विश्वविद्यालय के बीसीए छठे सेमेस्टर के 41 छात्रों का चयन देश की दो प्रमुख आईटी कंपनियों, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और विप्रो (WIPRO) में हुआ है। चयनित छात्रों को 3.5 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर नियुक्ति मिली है, जो विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, समर्पित शिक्षण पद्धति और समग्र विकासात्मक दृष्टिकोण का प्रमाण है।

प्लेसमेंट की सफलता की कहानी

यह अभूतपूर्व उपलब्धि विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन, प्लेसमेंट सेल की रणनीतिक भूमिका और विश्वविद्यालय प्रशासन के समर्पित सहयोग का सम्मिलित परिणाम है।प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले प्रमुख छात्रों में टीसीएस में चयनित राषि तिवारी, किम शर्मा, शिवानी, अनुप्रिया रानी, मो० फ़ज़ल, कुणाल सेन, कैफ़ ख़ान, मोनिका पोद्दार, मीर आलमगीर, सिमरन कुमारी, श्रेयशी महान्ती, हर्ष दुबे, सैफ़ ख़ान, हिमांशु पांडेय, जे हेमा, पूजा साहू, लतीफुल रहमान, विकास यादव, निशा महतो, तालिया इक़बाल सहित अन्य शामिल हैं।
वहीं विप्रो में चयनित छात्रों में मो० राशिद हैदर, निशांत कुमार, चेतन नायक, ताहा नसीम, राहुल मंडल, श्रुति मिश्रा, रीमा पोद्दार और अन्य शामिल हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रतिक्रियाएँ

इस ऐतिहासिक सफलता पर माननीय रजिस्ट्रार श्री नागेन्द्र कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा,

“यह केवल छात्रों के लिए ही नहीं, पूरे विश्वविद्यालय समुदाय के लिए गर्व का विषय है। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से यह सिद्ध कर दिया कि नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय देश की अग्रणी शैक्षणिक संस्थाओं में से एक है।”

स्कूल ऑफ आईटी के डीन डॉ. रंजन कुमार मिश्रा ने भी इस उपलब्धि पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा:

“हमारे विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक रूप से सशक्त हैं, बल्कि औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुसार भी पूरी तरह से तैयार हैं। हमारा उद्देश्य है कि छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाया जाए और इसी दिशा में हमारा प्रयास निरंतर जारी है।”

भविष्य की संभावनाएँ

डॉ. मिश्रा ने आगे यह भी बताया कि कई अन्य छात्र अभी बहुराष्ट्रीय कंपनियों की चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं और आने वाले दिनों में और भी अच्छे परिणाम की उम्मीद है। यह सफलता केवल एक शुरुआत है — विश्वविद्यालय का लक्ष्य है कि प्रत्येक योग्य विद्यार्थी को एक प्रतिष्ठित करियर की दिशा में अग्रसर किया जाए।

शिक्षा प्रणाली और दृष्टिकोण

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय का शिक्षा मॉडल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, इंडस्ट्री-इंटीग्रेटेड लर्निंग, इंटरव्यू तैयारी, कम्युनिकेशन स्किल डेवलपमेंट और तकनीकी दक्षता पर केंद्रित है। यही कारण है कि विश्वविद्यालय लगातार क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट की दृष्टि से अग्रणी बना हुआ है।