एनएसएस के युवा स्वर्ण उत्सव का रंगारंग समापन
Jamshedpur:जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में आयोजित युवा स्वर्ण उत्सव का समापन 11 जनवरी को हुआ। यह उत्सव 7 जनवरी से 11 जनवरी तक चला, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. दारा सिंह गुप्ता, एनएसएस समन्वयक, कोल्हन विश्वविद्यालय, चाईबासा थे।
डॉ. गुप्ता और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने रिबन काटकर फूड कार्निवल का उद्घाटन किया। छात्रों द्वारा लगाए गए 10 से अधिक फूड स्टॉल्स ने उत्सव में चार चांद लगा दिए।
लजीज पकवानों और कला प्रदर्शनी का अद्भुत संगम
फूड कार्निवल में कॉफी, लिट्टी चोखा, झलमुरी, चिली बेबीकॉर्न और विभिन्न प्रकार के मॉकटेल जैसे व्यंजनों ने लोगों को खूब लुभाया।
वहीं, कला प्रदर्शनी में पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं ने अपनी रचनाओं का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, कला से जुड़ी विभिन्न वस्तुओं के स्टॉल्स ने भी अपनी खास पहचान बनाई।
इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया और अच्छी आमदनी भी अर्जित की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
कार्यक्रम के दूसरे चरण में गायन, नृत्य और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 40 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. आलोक कुमार चौबे और डॉ. सुरभि सिन्हा ने बेहद खूबसूरती से किया।
स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित पांच दिवसीय उत्सव
पांच दिनों तक चले इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित करना था। प्रतिभागियों ने उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि डॉ. दारा सिंह गुप्ता ने एनएसएस इकाई के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की प्रेरणा दी।