झारखंड: नोवामुंडी प्रखंड के लावा गांव में हाथियों के अचानक हमले से ग्रामीणों की नींद उड़ी और फसलों को भारी नुकसान हुआ। घटना देर रात करीब 1 बजे हुई, जब हाथियों ने सोंगा बोदरा के घर और बागान में घुसकर मकई की फसल को तबाह कर दिया।
कालिया चम्पिया के तीन खेत और माका चम्पिया का एक खेत भी हाथियों की दस्तक से बर्बाद हुआ। इतावा चम्पिया के दो खेतों में भी फसलें नष्ट हुईं। ग्रामीणों ने रात भर अपनी जान बचाते हुए टीना और पटाके बजाकर हाथियों को गांव से भगाया।
ग्रामीणों ने गुवा वन विभाग के रेंजर से तुरंत मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि हाथियों के हमले से न केवल आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि ग्रामीणों में भय का माहौल भी पैदा हो गया है।
वन विभाग को मामले की गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उचित कदम उठाने की उम्मीद जताई जा रही है।
