राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला में राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय खेल उत्सव का शुभारंभ

SHARE:

Jamshedpur : राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शनिवार को तीन दिवसीय खेल उत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी एवं प्रशासक नियंत्रक जय शंकर शरण द्वारा शपथ ग्रहण कराते हुए की गई।

इस अवसर पर डॉ. चौधरी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियां सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने सहकर्मियों से प्रतिदिन कम से कम एक घंटा स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान देने का आग्रह किया। डॉ. चौधरी ने कहा कि “स्वस्थ कर्मचारी ही संस्थान की प्रगति का आधार हैं।”

खेल महोत्सव के तहत मैराथन और टग ऑफ वॉर जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता टीमों को प्रशासक नियंत्रक जय शंकर शरण ने ट्रॉफी प्रदान की।

आयोजन की पूरी जिम्मेदारी एनएमएल स्टाफ क्लब द्वारा निभाई गई। इसे सफल बनाने में स्टाफ क्लब अध्यक्ष डॉ. संदीप घोष चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल, प्रशासक नियंत्रक जय शंकर शरण, सचिव परमार्थ सुमन, विजय आनंद मुखी, संतोष राय, रोहित मोदी, प्रशासनिक अधिकारी विप्लव विशाल सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment