केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रांची पहुंचे, संजय सेठ और बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत

SHARE:

Ranchi : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को रांची पहुंचे। एयरपोर्ट पर रांची के सांसद और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर गडकरी को शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

एयरपोर्ट से सीधे केंद्रीय मंत्री गढ़वा के लिए रवाना हो गए, जहां वे रेहला फोर लेन सड़क परियोजना का उद्घाटन करेंगे। गढ़वा कार्यक्रम के उपरांत गडकरी पुनः रांची लौटेंगे, जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

बिरसा चौक से एलिवेटेड कॉरिडोर तक

रांची लौटने के बाद गडकरी सबसे पहले बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके पश्चात वे रातू रोड पहुंचेंगे, जहां दोपहर 3 बजे बहुप्रतीक्षित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

नई परियोजनाओं की आधारशिला और निरीक्षण

कार्यक्रम के दौरान मंत्री गडकरी राज्य में एनएच से जुड़ी कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उद्घाटन के बाद वे फ्लाईओवर निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात वे रेडिशन ब्लू होटल में परिवहन और अवसंरचना विकास से संबंधित मुद्दों को लेकर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा और निर्देश दिए जाएंगे। अपने रांची प्रवास के समापन के बाद गडकरी शाम 6:45 बजे रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Leave a Comment

';