Saraikela : – एनआईटी जमशेदपुर के कंप्यूटर साइंस विभाग में पढ़ने वाले 20 वर्षीय छात्र दिव्यांशु गांधी की शुक्रवार देर शाम ड्रीम सिटी अपार्टमेंट से गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिव्यांशु पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से जूझ रहा था और हाल ही में अपनी एक महत्वपूर्ण परीक्षा में बीमारी के कारण शामिल नहीं हो सका था।

घटना के तुरंत बाद सोसायटी के लोगों ने उसे टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

दिव्यांशु मूल रूप से रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर का निवासी था। उसके पिता ब्रजकिशोर प्रसाद रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को दिव्यांशु की फिजिक्स की परीक्षा थी, लेकिन वह उसमें शामिल नहीं हो सका। परिजनों और सूत्रों के अनुसार, इसी वजह से वह मानसिक दबाव में था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। हालांकि, शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
