खस्ताहाल सड़कों से स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, विधायक ने किया स्थल निरीक्षण
बहरागोड़ा, 8 जुलाई:
बहरागोड़ा के कालियाडींगा चौक के पास एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) की सर्विस रोड की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद क्षेत्रीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने सोमवार को स्वयं मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने सड़क निर्माण कार्य की धीमी गति और अनियमितताओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित एजेंसी तथा विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जय माता दी कंपनी द्वारा किए जा रहे मरम्मत कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है। सर्विस रोड निर्माण कार्य न केवल धीमी गति से चल रहा है, बल्कि सड़क के दोनों ओर गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिससे आमजन और वाहनों को भारी परेशानी हो रही है।
मूसलाधार बारिश से बनी जलजमाव की स्थिति
खोद दिए गए गड्ढों में बारिश के कारण पानी भर गया है, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, बाइक चालकों और छोटे वाहनों को आवागमन में गंभीर समस्या हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत थी कि कुछ बच्चों ने गड्ढों में भरे पानी के कारण स्कूल जाना तक बंद कर दिया है।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर और उपायुक्त से विधायक ने की बात
विधायक समीर मोहंती ने एनएचएआई की प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी और जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से दूरभाष पर बात कर तत्काल गड्ढों को भरने और सड़क की मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो स्थानीय प्रशासन को और सख्त कदम उठाने होंगे।
निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई की सिफारिश
विधायक ने जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर भी नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों से कहा कि ऐसी लापरवाह एजेंसियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में सार्वजनिक परियोजनाओं में इस तरह की अनियमितता न दोहराई जाए।
मौके पर रहे अनेक स्थानीय नेता और ग्रामीण मौजूद
निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष असित मिश्रा, झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रो. श्याम मुर्मू, निर्मल दुबे, गुरुचरण मांडी, सतीश मुंडा, जीत वाहन राउत, पप्पू राउत, जगदीश राय, बिश्वजीत ओझा, यदुपति राणा, बलराम पातर सहित दर्जनों ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधायक का बयान:
“सरकार की योजनाओं में जनता का पैसा लग रहा है। अगर सड़क निर्माण में लापरवाही की जाती है तो यह जनता के साथ धोखा है। एनएचएआई और ठेकेदार को जनता की समस्याएं तुरंत दूर करनी होंगी।”