गंधबानिक समाज कल्याण समिति ने माँ गंधेश्वरी पूजा की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
नवगठित पूजा समिति में अमर कुमार सेन अध्यक्ष, समर लायेक सचिव और बिनोद सेन कोषाध्यक्ष चुने गए
भुइयांडीह में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक
जमशेदपुर। गंधबानिक समाज कल्याण समिति की एक अहम बैठक रविवार को प्रीतम पार्क, भुइयांडीह में आयोजित की गई। बैठक में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद पिंटू दत्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समाज के सदस्यों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
बैठक में 12 मई को होने वाली माँ गंधेश्वरी पूजा की भव्य तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर समिति की नई पूजा कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से विभिन्न पदों पर नियुक्तियाँ की गईं।
नए पूजा समिति का गठन, अमर कुमार सेन अध्यक्ष चुने गए
गंधबानिक समाज कल्याण समिति ने माँ गंधेश्वरी पूजा के सफल आयोजन के लिए एक नई पूजा समिति का गठन किया। इसमें सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों को चुना गया—
अध्यक्ष: अमर कुमार सेन
सचिव: समर लायेक
कोषाध्यक्ष: बिनोद सेन
इसके अलावा, समिति के अन्य सदस्यों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
समिति में अन्य प्रमुख सदस्यों का चयन
बैठक में कई अन्य वरिष्ठ और सक्रिय समाजसेवियों को समिति में विभिन्न पदों के लिए चुना गया। इन सदस्यों में शामिल हैं—
कालीपोदो पॉल
सजल दत्ता
बंकिम कर
उत्तम हलदर
पंचानन सेन
सोदेश कोर
सोमनाथ सेन
विश्वजीत सेन
तपन चंद
सोनाई कुंडू
उत्तम चंद
संदीप सेन
तपस मल्लिक
बिकास पॉल
बिकास कर
पोरेश सेन
नवनिर्वाचित समिति ने आश्वासन दिया कि माँ गंधेश्वरी पूजा को इस वर्ष और भी भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा।
समाज को एकजुट करने का संकल्प
बैठक के दौरान केंद्रीय अध्यक्ष पिंटू दत्ता ने समाज को संगठित रहने और पारंपरिक संस्कृति को बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि माँ गंधेश्वरी पूजा सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और एकता को मजबूत करने का पर्व भी है।
पूजा की तैयारियों को लेकर सभी सदस्यों ने समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।