अपराध पर लगाम लगाने को नीमडीह में एंटी क्राइम चेकिंग, बिना नंबर प्लेट की संदिग्ध बाइक जब्त

SHARE:

सरायकेला-खरसावां, 1 अगस्त — जिले में अपराध पर लगाम कसने और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नीमडीह थाना क्षेत्र के मुरु गांव स्थित पुलिया के समीप पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट वाली संदिग्ध मोटरसाइकिल को जब्त किया है।

चोरी या आपराधिक गतिविधियों में उपयोग की आशंका

पुलिस के अनुसार, उक्त मोटरसाइकिल न तो रजिस्ट्रेशन नंबर से चिन्हित है और न ही मौके पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। प्रारंभिक जांच में इस वाहन के किसी आपराधिक गतिविधि में उपयोग या चोरी की बाइक होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल वाहन का स्वामित्व एवं उससे जुड़े दस्तावेजों की विधिवत जांच जारी है।

जिले में एंटी क्राइम चेकिंग से अपराधियों में हड़कंप

पुलिस की सक्रियता और लगातार चेकिंग अभियान से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। जिले भर में चल रहे इस अभियान के तहत हर संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की कड़ी निगरानी बनी हुई है। प्रशासन का उद्देश्य है कि किसी भी साजिश या आपराधिक प्रयास को समय रहते विफल किया जाए।

Leave a Comment