नीमडीह (सरायकेला-खरसावां), 1 अगस्त — सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नीमडीह थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरु गांव स्थित नदी किनारे चल रही एक अवैध महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया है।
पुलिस की यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई। कार्रवाई के दौरान करीब 50 किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
फरार हैं भट्टी संचालक, पहचान हो चुकी है
छापेमारी के समय शराब भट्टी के संचालक मौके से फरार हो गए, हालांकि पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है। उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उनके पूरे नेटवर्क को भी चिन्हित किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने की पुलिस की कार्रवाई की सराहना
मुरु और आसपास के ग्रामीणों ने नीमडीह थाना पुलिस की तत्परता और साहसिक कार्रवाई की खुलकर सराहना की है। लोगों का कहना है कि इस तरह के अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में खौफ का माहौल बना है, जिससे क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को मजबूती मिल रही है।
