स्वयं को तराशने का संदेश देती है नवरात्रि – अमरप्रीत सिंह काले

SHARE:

जमशेदपुर, 29 सितम्बर:
दुर्गा पूजा की रौनक में इस बार झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले भी श्रद्धा और उत्साह के रंग में रंगे दिखे। काले रविवार को कदमा कामधेनू अपार्टमेंट और भुइंयाडीह नीतिबाग कॉलोनी समेत कई पूजा पंडालों के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।

मां दुर्गा के दर्शन कर उन्होंने भक्तों के बीच सामूहिक भक्ति का संदेश दिया और कहा कि “नवरात्रि केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और आत्मपरिवर्तन का अवसर है। यह पर्व हमें सिखाता है कि अच्छाई हर हाल में बुराई पर विजय पाती है। समाज में एकता और नैतिक मूल्यों को मजबूत करना ही असली पूजा है।”

काले के संबोधन को श्रद्धालुओं ने तालियों से स्वागत किया। इस मौके पर स्थानीय नागरिक, पूजा समिति के पदाधिकारी और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व हमें खुद को तराशने और समाज को जोड़ने की प्रेरणा देता है।

Leave a Comment