जमशेदपुर, 6 अगस्त 2025 —
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की एक महत्वपूर्ण बैठक मारवाड़ी समाज, काशीडीह स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में नारी शक्ति विंग का औपचारिक गठन किया गया, जिसमें संगीता शर्मा को विंग का प्रभारी एवं स्वाति अग्रवाल को सचिव नियुक्त किया गया। यह कदम समाज में महिला सशक्तिकरण और उनकी सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है।
बैठक में हाल ही में भव्य रूप से आयोजित कांवड़ यात्रा, सहस्त्र जल अभिषेक एवं प्रसाद वितरण जैसे धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों की समीक्षा की गई। इन कार्यक्रमों को समाज के सदस्यों ने अनुशासित संचालन और जनभागीदारी के लिए सराहा। आगामी आयोजनों को और भी बेहतर ढंग से आयोजित करने हेतु सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए गए।
सम्मेलन के प्रमुख मुकेश मित्तल ने कहा, “नारी शक्ति के बिना कोई भी सामाजिक संगठन पूर्ण नहीं हो सकता। नारी शक्ति विंग के गठन से समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा। हम सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना से समाज के हर वर्ग को जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
इस अवसर पर जिला महासचिव प्रदीप मिश्रा, सुरेश अग्रवाल, अंकित मोदी सहित कई सदस्यों ने अपने विचार प्रकट किए। धन्यवाद ज्ञापन संगीता शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सहभागिता को प्राथमिकता दी जाएगी और आने वाले कार्यक्रम इसी दिशा में आयोजित किए जाएंगे।
उपस्थित प्रमुख सदस्य:
मनोज चेतानी, श्याम गोयल, विजय कुमार गोयल, निर्मल पटवारी, श्याम सुंदर अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, गंगा खेमका, उषा शर्मा, मेनका शर्मा, कैलाश केवालका, सुनीता अग्रवाल, संजय शर्मा, संजय भोलीका, संतोष माहेश्वरी, बबीता अग्रवाल सहित अन्य।
