उलीडीह फायरिंग में टेका चौधरी पर नामजद प्राथमिकी, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

SHARE:

Jamshedpur : उलीडीह थाना क्षेत्र के संजय पथ में शनिवार, 5 अक्टूबर की शाम करीब 5:50 बजे हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने टेका चौधरी उर्फ दीपक चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया है। टेका चौधरी आस्था स्पेश टाउन का निवासी बताया जा रहा है।

घटना के समय टेका के साथ एक और युवक था, जो हेलमेट पहने बाइक चला रहा था। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

गुड्डू पांडेय के घर पर हुई थी फायरिंग

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों बदमाश बाइक से गुड्डू पांडेय के घर पहुंचे और गेट पर गोलीबारी कर फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें टेका चौधरी की पहचान की पुष्टि हुई।

घटना के संबंध में गुड्डू पांडेय के पिता विजेंद्र पांडेय के बयान पर उलीडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

फायरिंग से पहले बजाई थी कॉल बेल

जानकारी के अनुसार, फायरिंग से पहले टेका चौधरी ने घर का कॉल बेल बजाया। जैसे ही घर के लोग बाहर आने की कोशिश कर रहे थे, उसी बीच फायरिंग कर दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए।

अमरनाथ सिंह हत्याकांड में रह चुका है आरोपी

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, टेका चौधरी पूर्व में अमरनाथ सिंह हत्या कांड के मामले में जेल जा चुका है, और वर्तमान में जमानत पर बाहर है।

मौके से तीन खोखा बरामद

घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन खोखे बरामद किए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की।

फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

Leave a Comment