पेयजलापूर्ति के बारे में फैलाये जा रहे भ्रम से रहें सावधानः सुबोध श्रीवास्तव

SHARE:

जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने नामदा बस्ती, नानक नगर, महानंद बस्ती समेत अन्य इलाकों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं से लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि इन बस्तियों में अधिकतर घरों को तत्कालीन विधायक सरयू राय के प्रयास से पहले से ही टाटा स्टील यूआईएसएल (टीएसयूआईएल) द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा था। अब विधिवत कनेक्शन देने की प्रक्रिया जारी है।

सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व नामदा बस्ती के घरों का कनेक्शन काट दिया गया था और अन्य बस्तियों में भी ऐसी तैयारी थी। लेकिन जदयू नेताओं बबलू और दुर्गा राव की सूचना पर सरयू राय के हस्तक्षेप से आपूर्ति फिर से बहाल कराई गई और अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जब तक कनेक्शन औपचारिक रूप से नहीं मिल जाता, तब तक पानी की आपूर्ति जारी रखें।

उन्होंने कहा कि कनेक्शन फॉर्म भरने की प्रक्रिया के दौरान कुछ लोग नेतागीरी चमकाने के लिए यह झूठ फैला रहे हैं कि अब जाकर इन बस्तियों को स्वच्छ पानी मिलेगा। जबकि हकीकत यह है कि पानी की आपूर्ति पहले से ही हो रही थी।

सुबोध श्रीवास्तव ने यह भी स्पष्ट किया कि कनेक्शन शुल्क के नाम पर 15 से 20 हज़ार रुपये वसूलने की चर्चा गलत है। उन्होंने साफ कहा –
किसी भी हाल में सात हजार रुपये से अधिक न दें।”

उन्होंने आश्वासन दिया कि जदयू कार्यकर्ता टीएसयूआईएल अधिकारियों से मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी बस्तीवासियों को फॉर्म उपलब्ध कराया जाए। जो लोग रोज़गार या अन्य कारणों से सामुदायिक भवन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, उनके घरों तक भी फॉर्म पहुंचाने में कार्यकर्ता मदद करेंगे।

सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की बस्तियों में पानी-बिजली पहुंचाने के फैसले को सरयू राय ने विधायक रहते हुए ही लागू कराया था और उस निर्णय को आगे बढ़ाने के लिए जदयू कार्यकर्ता प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Comment