Jamshedpur : श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर जमशेदपुर की धार्मिक भावनाओं को एक नई ऊंचाई मिलने जा रही है। हर हर महादेव सेवा संघ के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 4 अगस्त (सोमवार) की शाम 6 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में 25वीं भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भजन सम्राट मनोज तिवारी अपनी संगीतमयी प्रस्तुति देंगे।
रविवार को संघ के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पंडाल निर्माण, भंडारा, साउंड सिस्टम, लाइटिंग, सुरक्षा और स्वागत सहित सभी तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।
संघ की ओर से बताया गया कि कार्यक्रम में हज़ारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इसे देखते हुए विशाल वाटरप्रूफ पंडाल, भोग-प्रसाद, चाय-पानी, और शरबत जैसी व्यवस्थाएँ की गई हैं। वहीं, पूरे कालीमाटी रोड को विद्युत साज-सज्जा से जगमग कर श्रद्धालुओं के लिए भक्ति और उल्लास से भरपूर वातावरण तैयार किया गया है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए सैकड़ों स्वयंसेवकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो आयोजन को व्यवस्थित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगे।
संघ ने शहरवासियों से समय पर पहुंचने की अपील करते हुए कहा है कि वे इस पावन अवसर पर भगवान शिव की आराधना में सहभागी बनें और रजत जयंती वर्ष की इस विशेष भजन संध्या को ऐतिहासिक बनाएँ।
