Potka: पोटका विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध मुक्तेश्वर धाम हरिणा मंदिर परिसर में स्ट्रीट लाइट लगाने की परियोजना का शिलान्यास विधायक संजीव सरदार ने विधिवत रूप से किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के धार्मिक स्थलों का विकास उनकी प्राथमिकता है और यह कार्य जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। झारखंड सरकार के खेल शाखा विभाग ने विधायक की अनुशंसा पर इस परियोजना को मंजूरी दी है।
₹24.86 लाख की लागत से होगा मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण
इस परियोजना के तहत कुल ₹24.86 लाख की लागत से मंदिर परिसर में 52 स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी, जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा मिलेगी। इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मुक्तेश्वर धाम क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है और इसके विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। रात के समय श्रद्धालुओं को बेहतर रोशनी मिलेगी, जिससे मंदिर परिसर अधिक आकर्षक और सुरक्षित बन जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक स्थलों के साथ-साथ जनसुविधाओं के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
स्थानीय लोगों ने विधायक के प्रयासों की सराहना की
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्थानीय नागरिकों ने विधायक के इस प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी उपलब्ध होगी और सुरक्षा भी बढ़ेगी। इस अवसर पर मुखिया सरस्वती मुर्मू, पुजारी बज्रांकन दंडपात, अनिरुद्ध नायक, फूलचंद सरदार, सागर सीट, दीपंकर सीट, रासानन्द सीट, सपन सतपति, पिंटू नायक, चमका सरदार, मनोहर सरदार, रघु नायक, अनादि सीट, मनोरंजन सरदार, गुरूपड़ो भगत, शंकर भगत, भगत बास्के, रुद्रप्रताप सीट और भुवनेश्वर सरदार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
