साहिबगंज: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 44 वां जन्मदिन सोमवार को जिला क्रिकेट संघ कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। जहां इस खास मौके पर जेएससीए सदस्य चंद्रदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों, क्रिकेट प्रेमियों व छोटा बच्चा मो. आहिल ने केक काटकर व धौनी के तैलीय चित्र में केक खिलाकर धौनी का 44 वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर जेएससीए सदस्य ने कहा कि धौनी की लंबी उम्र की कामना करते है जहां एमएस धौनी स्वस्थ रहे और क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाए। इस मौके पर जेएससीए के सदस्य चंद्रदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, सुरेश साह, प्रभाकर कुमार, अमित तिवारी, राकेश गुप्ता, गोपाल सिंह, अंकुर सिन्हा, मो. अशफाक, चन्दन यादव, सागर सुमन, जयप्रकाश सिन्हा, जुनैद, आदित्य, मो. आहिल, सतीश सिन्हा, राकेश रौशन, ओमकार, सुधीर राणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
