सोनारी कागलनगर में “मोमोमिया” का भव्य उद्घाटन, मोमो प्रेमियों के लिए नई सौगात

SHARE:

जमशेदपुर। सोनारी कागलनगर में मोमो प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। अब स्वादिष्ट और विविधता से भरपूर मोमो का आनंद मिलेगा “मोमोमिया” ब्रांड के नए आउटलेट में। शनिवार को इसका शुभारंभ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (CGPC) के प्रधान सरदार भगवान सिंह जी ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर ग्रंथी साहिब ने अरदास कर नवस्थापित व्यवसाय को आशीर्वाद प्रदान किया।

उद्घाटन समारोह रहा खास

मोमोमिया के मालिक जसपाल सिंह और कौशिक ने अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ कार्यक्रम में शिरकत की। पूरे माहौल में उत्साह और उल्लास देखने को मिला। मेहमानों का स्वागत पारंपरिक अंदाज़ में किया गया और उद्घाटन के बाद सभी ने मोमो का स्वाद चखकर ब्रांड की तारीफ़ की।

मोमो की विशेषता

मोमोमिया में ग्राहकों के लिए वेज और नॉन-वेज दोनों प्रकार के मोमो उपलब्ध होंगे। स्वाद और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए यहाँ खास रेसिपी तैयार की गई है। साथ ही, होम डिलिवरी और ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा दी गई है ताकि ग्राहक घर बैठे स्वाद का आनंद ले सकें।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

उद्घाटन समारोह में कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। इनमें CGPC टीम, सतबीर सोमू (BJP), चंचल भाटिया, रिंको सबलोक, जगतार नागी, निशान सिंह (साकची गुरुद्वारा के प्रधान) सहित स्थानीय समाजसेवी, व्यापारी, मित्रगण और रिश्तेदार शामिल थे। सभी ने इस नए प्रयास की सराहना की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

व्यवसाय को मिला आशीर्वाद

कार्यक्रम के अंत में सरदार भगवान सिंह जी ने कहा कि इस प्रकार के नए स्टार्टअप्स से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने मालिकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “मोमोमिया” ब्रांड निश्चित ही ग्राहकों की पहली पसंद बनेगा।