बरहरवा/कोटालपोखर: प्रखंड क्षेत्र के बरहरवा एवं कोटालपोखर में सोमवार को इस्लामिक नववर्ष के पहले माह मोहर्रम के अवसर पर परंपरा के अनुसार ताजिया व अखाड़ा जुलूस निकाला गया। जहां धार्मिक आस्था, मातम व अनुशासन से भरे इस आयोजन में स्थानीय मुस्लिम समुदाय सहित अन्य धर्मों के लोगों ने भी शांतिपूर्ण ढंग से भागीदारी निभाई। इस दौरान गमगीन माहौल में हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया।वही मोहर्रम का यह पर्व करबला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाता है। जहां बरहरवा एवं कोटालपोखर में सोमवार को निकले ताजिया जुलूस में गमगीन माहौल के बीच या हुसैन, हाय हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं। इस दौरान महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। जहां जुलूस के दौरान जगह जगह लोगों ने सबील (शरबत वितरण केंद्र) लगाकर सेवा भाव से पानी, चाय व हल्के खाद्य पदार्थ वितरित किए।
प्रारंभिक विधि विधान के अनुसार किया गया ताजिया जुलूस का आयोजन
उधर जुलूस की शुरुआत स्थानीय इमामबाड़ा व विभिन्न मोहल्लों से हुई। जहां प्रारंभिक विधि विधान, जैसे मातम, मर्सिया व नौहा ख्वानी के साथ ताजिए निकाले गए। वही प्रखंड क्षेत्र के कोटालपोखर, बरहरवा बाजार, स्टेशन रोड, मोतीझरना चौक, बड़ा अखाड़ा चौक, थाना रोड आदि से होकर जुलूस मुख्य स्थल पर पहुंचा, जहाँ ताजिए का दफन किया गया।
युवाओं ने पेश किया पारंपरिक अखाड़ा कला का प्रदर्शन
वही जुलूस में स्थानीय युवाओं ने विभिन्न अखाड़ों में पारंपरिक करतब जैसे लाठी चलाना, तलवारबाजी, काठी खेलना व अग्नि प्रदर्शनों का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जहां भीड़ में लोगों ने करतब देखकर जमकर तालियाँ बजाईं। वही यह अखाड़ा संस्कृति क्षेत्र की गौरवमयी परंपरा का जीवंत उदाहरण रहा। जहां बरहरवा मुंशी पोखर के निकट आयोजित मोहर्रम जुलूस में समाजसेवी सुमन कुमार ने श्रद्धा एवं उत्साह के साथ भाग लिया और परंपरागत ढंग से मोहर्रम खेलते हुए सभी को मोहर्रम की शुभकामनाएँ दीं।
प्रशासन रहा पूरी तरह मुस्तैद, सुरक्षा में तैनात रही पुलिस बल
उधर जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। जहां बरहरवा थाना प्रभारी सहित कोटालपोखर थाना प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिस, दंडाधिकारी आदि तैनात थे। वही ड्रोन कैमरे और बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई थी। जहां प्रशासन की ओर से लगातार माइक के माध्यम से लोगों से अफवाह से बचने व शांति बनाए रखने की अपील की गई।